हल्द्वानी से प्रेरणादायक खबर: सीडीएस परीक्षा के टॉपर बने हिमांशु (himanshu pandey)। पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं ड्राइवर का काम - Mukhyadhara

हल्द्वानी से प्रेरणादायक खबर: सीडीएस परीक्षा के टॉपर बने हिमांशु (himanshu pandey)। पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं ड्राइवर का काम

admin
Screenshot 20220605 101141 Gallery

हल्द्वानी/मुख्यधारा

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों…

इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है उत्तराखंड हल्द्वानी के हिमांशु पांडे (himanshu pandey) ने।
हिमांशु (himanshu pandey) ने लोक सेवा आयोग की संयुक्त राक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) में देशभर में टॉप किया है। अब उनका चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (आईएमए) के लिए हो गया है।
हिमांशु (himanshu pandey) बचपन से ही होनहार छात्र थे। जब वे 12वीं में पढ़ रहे थे, तब उन्होंने पहली बार सीडीएस परीक्षा 2017 में दी थी। हालांकि तब सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद भी उन्होंने यह परीक्षा दी, किंतु सफल नहीं हो पाए, किंतु हिमांशु ने हिम्मत नहीं हारी और कठिन मेहनत करने लगे। इसका परिणाम आज आप सभी के सामने है।
हिमांशु (himanshu pandey) ने इस बार सीडीएस परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे उनके परिवार सहित हल्द्वानी शहर में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि हिमांशु पांडे (himanshu pandey) हल्द्वानी के पूरनपुर कुमटिया लामाचौड़ के रहने वाले हैं। हिमांशु के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकर भी आपको हैरानी हो सकती है कि वह कोई ऐसे घराने से नहीं है, जिसमें सीडीएस जैसी नामी परीक्षा की तैयारी आसानी से की जा सके। हिमांशु के पिताजी कमल पांडे एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करते हैं, जबकि उनकी माताजी दीपिका पांडे हाउस वाइफ हैं।
हिमांशु (himanshu pandey) ने 12वीं तक हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से की। 12वीं में उन्होंने 95% अंक हासिल। इसके बाद स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक किया। हिमांशु इंजीनियरिंग करने के साथ-साथ सेना में जाने की तैयारी भी कर रहे रहे। जिसमें उन्हें ऐसी सफलता मिली कि आज वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
InCollage 20220605 083021384
शनिवार को जैसे ही इस परीक्षा का परिणाम और हिमांशु के टॉप करने की बात परिजनों को पता चली तो उसके बाद उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। अब हर कोई अपने बच्चों को हिमांशु (himanshu pandey) से प्रेरणा लेने की सीख दे रहा है।
Next Post

एक्सक्लूसिव: विश्व पर्यावरण दिवस (world environment day) बिगड़ती आबोहवा दे रही भयावह संदेश, स्वस्थ जीवन के लिए प्रकृति को बनाएं हरा-भरा

शंभू नाथ गौतम आज संडे है। यह दिन कुछ फुर्सत से भरा हुआ होता है, लेकिन कुछ दिनों से पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। राजधानी दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान […]
IMG 20220605 WA0011

यह भी पढ़े