देहरादून। उत्तराखंड को वीरभूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां के प्रत्येक गांवों के युवा सेना में भर्ती होकर देशसेवा कर रहे हैं। सैनिक बाहुल्य प्रदेश होने के कारण देश के विभिन्न मोर्चों पर यहां के वीर सैनिक दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं, ऐसे में दुर्भाग्यवश यहां के युवाओं की समय-समय पर देश के लिए शहीद (shaheed) होने की खबरें भी आती रहती हैं। ऐसे ही प्रदेश ने अपना एक और लाल खोया है। जिसके बाद प्रदेश में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली के कांडे गांव निवासी 9वीं गढ़वाल राइफल के सिपाही भाग सिंह के श्रीनगर लेह राजमार्ग पर देश के लिए शहीद (shaheed) होने की दु:खद खबर आ रही है। जैसे ही ये दु:खद खबर परिजनों को मिली, उनमें कोहराम मचा हुआ है, जबकि गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस दु:खद खबर के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम राजनीतिज्ञों व समाजसेवियों ने वीर जांबाज के प्रति गहरा दु:ख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।
सीएम धामी ने अपनी शोक संवेदनाओं में कहा है कि उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद (shaheed)होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
जय हिंद!
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड को मिली नई स्वास्थ्य महानिदेशक (dg health)
यह भी पढें : सावधान! यहां जंगल में आग (forest fire) लगाने वालों की अब खैर नहीं, मुकदमा होगा दर्ज