चंपावत/मुख्यधारा
जनपद चंपावत से भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर आ रही है। यहां उपचुनाव champawat bye-election की मतगणना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। अब उनकी जीत की औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है।
13वें राउंड की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को 57268 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मात्र 3147 वोट ही पड़े।
इसके अलावा मनोज कुमार भट्ट 409 व हिमांशु गहतोड़ी को 399 वोट पड़े। इसके अलावा 372 मतदाताओं ने नोटा बटन पर वोट किया।
इस प्रकार 13वें राउंड की मतगणना के बाद कुल 61595 वोटों की गिनती हुई, जिनमें से मुख्यमंत्री धामी 54121 वोटों से आगे हैं। इस प्रकार चंपावत उपचुनाव champawat bye-election भाजपा के लिए ऐतिहासिक रहा।
यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल (transfer)