मुख्यधारा/देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) के मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके लिए उपचुनाव लडऩे के लिए अनुकूल सीट की ढूंढखोज की जा रही थी। कई विधायकों के धामी के लिए अपनी सीट छोडऩे की पेशकश करने के बाद आखिर आज उनके लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायकी से त्यागपत्र दे दिया है। अब सीएम धामी चंपावत से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। इसके बाद धामी की पहली प्रतिक्रिया आई है।
कैलाश गहतोड़ी के सीएम धामी (cm dhami) के लिए चंपावत सीट खाली करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस क्षेत्र के विधायक कैलाश गहतोड़ी का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। साथ ही इस क्षेत्र की जनता का भी उन्होंने हृदय से आभार जताते हुए कहा कि वे मुझे इतना स्नेह व प्यार दे रहे हैं, मैं दिल से उनका आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि उनका पहला प्रयास होगा कि ये क्षेत्र देश के मानचित्र पर पहले पायदान पर खड़ा हो, चाहे वह पर्यटन का क्षेत्र हो, बागवानी का क्षेत्र हो या ऊर्जा का क्षेत्र हो। रोजगार के क्षेत्र में भी हम नए-नए अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सीमांत क्षेत्र है और उनके लिए यह क्षेत्र नया नहीं है, क्योंकि उनका बचपन यहीं बीता है। मेरे उपचुनाव लडऩे के लिए कई विधायकों ने अपने क्षेत्र से चुनाव लडऩे के प्रस्ताव आए थे, इस क्षेत्र से भी आया था, लेकिन मुझे लगता है कि बाबा गोरखनाथ, बाबा गोल्ज्यू महाराज, मां पूर्णागिरी, मां बैराई सारे देवी-देवताओं का ये आदेश हुआ। मैं समझता हूं कि उन्होंने ही इस क्षेत्र की सेवा करने के लिए मुझे यहां आने का अवसर प्रदान किया।