Chardham : श्री केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) के कपाट विधि विधान, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद
केदारनाथ धाम/मुख्यधारा
श्री केदारनाथ धाम(Kedarnath dham) के कपाट आज प्रातः 8:30 बजे विधि विधान, वैदिक मंत्रोच्चारण व पौराणिक परम्परानुसार शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
बाबा श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह डोली केदारनाथ से अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओम्कारेश्वर ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई है। इस अवसर पर बाबा केदारनाथ जी से श्रद्धालुओं ने सभी के मंगलमय जीवन व सुख-समृद्धि की कामना की।
आज तड़के से ही श्री केदारनाथ धाम(Kedarnath dham) के कपाट बंद होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी थी। प्रातःकाल बाल भोग, रुद्राभिषेक, महाभिषेक महापूजन के बाद समाधि पूजा पूर्ण हुई।
तत्पश्चात पौराणिक परम्परानुसार केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
अब छह माह ऊखीमठ में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ जी की पूजा अर्चना की जाएगी।
इस यात्राकाल में केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।