Chardham yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे
मुख्यधारा/रुद्रप्रयाग
देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की स्नान करने की भारी भीड़ लगी हुई है।वहीं हरिद्वार हर की पैड़ी, प्रयागराज संगम और वाराणसी के घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान
दूसरी ओर आज उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर ऊखीमठ में परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद पंचांग की गणना के बाद केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने को लेकर मुहूर्त निश्चित किया गया।इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट मेघ लग्न में खुलेंगे। मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को मेघ लग्न में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही बाबा दरबार में श्रद्धालुओं की उस्थिति शुरू हो जाएगी। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले निभाई जाने वाली परंपराएं, अनुष्ठान चार दिन पहले यानी 21 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे।
बताया जाता है कि 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी।बाबा केदार की पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी। पैदल डोली यात्रा के ओमकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ पहुंचने के बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।