ब्रेकिंग: ट्विटर (Twitter) ने मुंबई और दिल्ली के ऑफिस किए बंद, भारत की टीम में अब सिर्फ 3 कर्मचारी - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: ट्विटर (Twitter) ने मुंबई और दिल्ली के ऑफिस किए बंद, भारत की टीम में अब सिर्फ 3 कर्मचारी

admin
IMG 20230217 WA0039

ब्रेकिंग: ट्विटर (Twitter) ने मुंबई और दिल्ली के ऑफिस किए बंद, भारत की टीम में अब सिर्फ 3 कर्मचारी

देहरादून/मुख्यधारा

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने भारत में तीन में से दो ऑफिस मुंबई और दिल्ली को बंद कर दिया है। भारत टीम में अब सिर्फ तीन कर्मचारी बचे हुए हैं।

ट्विटर की भारत टीम में तीन लोगों में कंट्री हेड और दो अन्य शामिल हैं जो उत्तर और पूर्व, और दक्षिण और पश्चिम क्षेत्रों को कवर करते हैं। हालांकि ये सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

इस बीच ट्विटर का बेंगलुरु ऑफिस में कर्मचारी काम कर रहे हैं। इस ऑफिस में ज्यादातर ऐसे कर्मचारी हैं जो सीधे अमेरिकी ऑफिस को रिपोर्ट करते हैं और भारत टीम का हिस्सा नहीं हैं।

भारत में तीन में से दो ऑफिस को बंद करने का कदम 2022 के अंत में ट्विटर इंडिया में बड़े पैमाने पर हुई छंटनी को माना जा रहा है।

बता दें कि एलन मस्क ने यह कदम लागत में कटौती को लेकर उठाया था। इससे पहले गुरुवार देर रात गूगल इंडिया ने अलग-अलग डिपॉर्टमेंट से 453 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

एलन मस्क द्वारा कंपनी के टेकओवर के बाद ही इसके 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया था। मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद से अपनी रकम की वसूली के लिए लगातार कंपनी के खर्च को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

मस्क ने सबसे पहले कंपनी के उस समय के सीईओ पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया था। इसके अलावा उन्होंने कंपनी और भी कई टॉप अधिकारियों को फायर किया था।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि अभी कॉस्ट यानी लागत को कम करने के लिए भारत में 2 दफ्तरों को बंद किया जा रहा है। इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ स्टाफ को घर जाने के लिए भी कह दिया है।

बता दें कि ट्विटर पहले भी भारत में 90 फीसदी लोगों की छंटनी कर चुका है। वहीं पिछले साल 200 स्टाफ में से कंपनी ने 90 फीसदी लोगों को निकाल दिया था।

मालूम हो कि अरबपति एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में अक्टूबर में ट्विटर पर कब्जा कर लिया था। मस्क ने ट्विटर वेरिफाइट ब्लू टिक सहित कई बदलाव किए थे।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में प्रस्तावित विद्युत दरों (Electricity rates) के संबंध में की जाएगी जनसुनवाई

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में प्रस्तावित विद्युत दरों (Electricity rates) के संबंध में की जाएगी जनसुनवाई देहरादून/मुख्यधारा प्रस्तावित विद्युत दरों के सम्बन्ध में विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि., पावर ट्रांसमिशन […]
Light bill

यह भी पढ़े