क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसदी कटौती को वापस लेने की मांग - Mukhyadhara

क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसदी कटौती को वापस लेने की मांग

admin
IMG 20200603 WA0018

प्रतिनिधि/रुद्रप्रयाग 

जनपद के तीनों क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसदी कटौती को वापस लेने की मांग की है। प्रमुख संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत निधि में 15 फीसदी कटौती वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।20200604 232425

रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों ने कहा है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने क्षेत्र पंचायतों को 25 फीसदी धनराशि बजट आवंटित की थी, किंतु प्रदेश सरकार ने 15 प्रतिशत कटौती कर मात्र दस फीसदी बजट ही क्षेत्र पंचायतों के लिए देय किया है। जिससे विकास की गति अवरुद्ध हो जायेगी। प्रमुख संगठन ने ज्ञापन में प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की संस्कृतियों के अनुरूप क्षेत्र पंचायतों निधि को पच्चीस फीसदी धनराशि आवंटन नहीं की तो रुद्रप्रयाग जनपद के तीनों ब्लाक प्रमुख प्रदेश प्रमुख संगठन के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

20200604 232537

ज्ञापन देने वालों में ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी, ऊखीमठ प्रमुख स्वेता पाण्डेय, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल, सुभाष नेगी, शशि नेगी आदि शामिल थे।

Next Post

पर्यावरण दिवस विशेष: पौड़ी गढ़वाल के पर्यावरण प्रेमी जेपी भट्ट ने पशु-पक्षियों की सेवा में किया जीवन समर्पित। गरुड़चट्टी में लिया गंगाजी के समक्ष संकल्प

वर्षों से कर रहे हैं नि:स्वार्थ भाव से पशु-पक्षियों की सेवा मामचन्द शाह आज पर्यावरण दिवस पर हम आपको एक ऐसे पर्यावरण प्रेमी से रूबरू करवा रहे हैं, जो महज पांच जून को ही नहीं, बल्कि उन्होंने अपनी रोजाना की […]
FB IMG 1591329544778

यह भी पढ़े