द्वारीखाल : कफल्डी गाँव में श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) ने लिया व्यासजी से आशीर्वाद
द्वारीखाल/मुख्यधारा
विकासखण्ड द्वारीखाल के कफल्डी गाँव में आज श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा एवं उनके साथ कई जनप्रतिनिधियों ने कफल्डी गाँव पहुँचकर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया।
स्व0 संन्दीप सिंह रावत की स्मृति में उनके भाई मनोज रावत, प्रमोद रावत, सन्तोष रावत, माता सरोजनी रावत एवं पत्नी रिंकी देवी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
आज 5वें दिन भागवताचार्य अजय डबराल द्वारा समुन्द्र मंथन से निकलें 14 रत्नों के बारे में बताया गया। आचार्य जी ने बताया कि सभी श्रोताओं को भगवत भजन में अपना मन लगाना चाहिए तथा हमें सदमार्ग पर चलना चाहिए, चाहे हमारे मार्ग में कई विपत्तियां ही क्यों न आ जाए।
उन्होंने कहा कि हमें सामर्थ्य के अनुसार दान पुण्य करना चाहिए। इस दौरान भगवान बाल कृष्ण की सुन्दर झांकी भी प्रस्तुत की गई।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन नेगी , प्रधान श्याम सिंह, छत्रपाल सिंह, बलवंत सिंह, मनमोहन सिंह बिष्ट, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, सौरभ डोबरियाल, जीवन सिंह, दशरत सिंह, नरेन्द्र सिंह रावत बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया।