Header banner

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) का किया फ्लैग ऑफ

admin
m 1 22

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Train) का किया फ्लैग ऑफ

ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र के रामभक्तों को होगी सहूलियत

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार से अयोध्या के मध्य आस्था स्पेशल ट्रेन के संचालन की शुभकामनाएं देते हुए ट्रेन के संचालन पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

m 1 23

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून सहित गढ़वाल व कुमाउं क्षेत्र के रामभक्तों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए हम सभी ने कितना संघर्ष किया, अब हमें उस संघर्ष का प्रतिफल प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली सरकार में मिला है।

यह भी पढें : पहाड़ी गाय का घी (cow’s ghee) लाभकारी एवं उत्तम है

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के लिए चलाए गए आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। उन्होंने कहा कि जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से वर्षों पुराना ये स्वप्न साकार हुआ, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की भांति जुड़ी हुई है, मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने भगवान भास्कर के सानिध्य में सरयू के किनारे एक स्वर्णिम अध्याय रचा है। अब सदियों का इंतजार समाप्त हो गया है और हर कोई अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने को लालायित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं स्टेशन में प्रवेश कर रहा था तो रामभक्तों के चेहरों पर जो भाव देख रहा था, उन्हें शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। सभी रामभक्त वर्षों पुराने स्वप्न को सच होते देखने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

यह भी पढें : डाडामण्डी : मां भुवनेश्वरी मन्दिर (Maa Bhuvaneshwari Temple) में भगवान शंकर व नन्दी की मूर्ति में हुई प्राण प्रतिष्ठा, प्रमुख महेंद्र राणा ने की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर आने वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा, और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड को भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने विकल्प रहित संकल्प के मंत्र को लेकर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और इस लक्ष्य में हमें आप सभी का सहयोग व समर्थन चाहिए।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (Sri Guru Ram Rai University) में अंतर्राष्ट्रीय लाफ्टर योग गुरु हरीश रावत ने 2 घण्टे तक हंसाया

Next Post

एडीएम ने ली जिला गंगा संरक्षण समिति (District Ganga Conservation Committee) की बैठक

एडीएम ने ली जिला गंगा संरक्षण समिति (District Ganga Conservation Committee) की बैठक जनपद में संचालित एसटीपी का नियमित तकनीकी निरीक्षण करने के दिए निर्देश। चमोली / मुख्यधारा अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति […]
c 1 25

यह भी पढ़े