देहरादून। प्रेमनगर स्थित देना बैंक के पास एक बाइक सवार बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि प्रेमनगर रोड पर देना बैंक के पास एक बाइक सवार बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवक को उपचार हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया, जहां दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक युवक की पहचान अर्जुन सिंह(23) पुत्र मोहनदास निवासी ग्राम जोगियों, तहसील-चकराता, देहरादून के रूप में हुई है।
मृतक अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से प्रेमनगर से देहरादून की ओर आ रहा था, तभी देना बैंक के पास अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही सिटी बस की चपेट में आ गई। सिटी बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
