हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) यात्रा के लिए पहले जत्थे को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, राज्यपाल भी रहे मौजूद
20 मई को खुलेंगे कपाट
ऋषिकेश/मुख्यधारा
हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश से पहले जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया। पहले जत्थे में करीब 250 यात्री शामिल हुए।
इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जत्थे को शुभकामनाएं दीं और रवाना किया।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश
ऋषिकेश गुरुद्वारे से रवाना होकर बुधवार शाम को तीर्थयात्रियों के जत्थे के साथ पंच प्यारे गोविंदघाट गुरुद्वारे में पहुंचेंगे। 18 मई को यहां से पंच प्यारे घांघरिया के लिए प्रस्थान करेंगे और 19 को हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे।
बता दें इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 20 मई को खुलने जा रहे हैं। फिलहाल, हेमकुंड साहिब में अभी करीब 8 फीट बर्फ जमी है। यहां लक्ष्मण मंदिर व हेमकुंड सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढंके हुए हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना 18 किमी पैदल चलकर हेमकुंड साहिब पहुंचे थे। यहां उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों के साथ ही व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया था।
इस मौके पर सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा- आज के दिन से हेमकुंट साहिब यात्रा प्रारंभ हो रही है, मैं प्रार्थना करता हूं कि यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सहज और सरल हो। गुरु महाराज हम सब पर कृपा करें।
हेमकुंड यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की ओर से लक्ष्मणझूला स्थित गुरुद्वारे में पंजीकरण केंद्र खोल दिया गया है।
चारधाम यात्रा के पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि पंजीकरण केंद्र में तीन काउंटर होंगे। यह केंद्र सुबह पांच बजे से रात दस बजे तक खुले रहेंगे। कर्मचारी यहां दो शिफ्टों में काम करेंगे।