ग्रीष्मकाल में वनाग्नि घटनाओं को पूर्णतया रोके जाने को सीएम धामी के सख्त निर्देश
नैनीताल/मुख्यधारा
ग्रीष्मकाल में वनाग्नि की घटनाओं को पूर्णतया रोके जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों अधिकारियों को वनाग्नि की घटना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं वन विभाग नैनीताल द्वारा सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : पोरा गांव में ट्रांसफार्मर से करंट की चपेट में आने से एक खच्चर की मौत व भैंस गंभीर घायल
नैनीताल वन प्रभाग ने हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले मार्ग में जगह-जगह फायर ड्रिल करायी गई। सड़क के दोनों तरफ से गिरे हुए पत्तों विशेष रूप से पिरूल को हटाया गया। वन विभाग द्वारा जिले के सभी वनाग्नि संभावित वाले क्षेत्रों में लगातार यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ताकि वनाग्नि की घटनाऐं न हो। नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सी एस जोशी ने बताया कि नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में फायर ड्रिल की जा रही है। साथ ही यही टीम जंगलों में आग कंट्रोल करने का कार्य भी कर रही है। उन्होंने अवगत कराया कि वनों में आग की घटनाओं को रोके जाने हेतु विभाग द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : सदस्यता समारोह में आयुष्मान योजना को लेकर रीजनल पार्टी ने दिखाए तीखे तेवर