Header banner

CM की खटीमा विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा

admin
PicsArt 11 18 08.28.16

देहरादून/मुख्यधारा

अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन द्वारा गुरुवार को सचिवालय में खटीमा विधानसभा हेतु मुख्यमंत्री द्वारा विभागवार की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये कि विभिन्न विभागों की 16 अपूर्ण घोषणाओं को 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के प्रयास किये जायें, इसके लिये उन्होंने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को निर्देश दिये कि जिला स्तर पर समिति का गठन कर योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुश्रवण किया जाय।
बैठक में बताया गया कि खटीमा विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 92 घोषणाओं में से 16 पूर्ण हो चुके है तथा 60 पर कार्यवाही गतिमान है, जबकि 16 घोषणायें अपूर्ण है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, सचिव एस.एन.पाण्डे, बी.बी.आरसी पुरूषोतम आदि उपस्थित थे।
Next Post

गुड न्यूज़ : चंपावत के अदरक के जायके की खुशबू विलायत तक पहुँची

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में चंपावत का अदरक बहुत ही बेहतरीन माना जाता है यह अदरक आगराखाल और चकराता के अदरक से भी आगे है। इसके जायके की खुशबू विलायत तक जाती है और कद्रदान इसे बहुत पसंद करते हैं। मुनी की […]
PicsArt 11 18 07.53.50

यह भी पढ़े