गुड न्यूज़ : चंपावत के अदरक के जायके की खुशबू विलायत तक पहुँची - Mukhyadhara

गुड न्यूज़ : चंपावत के अदरक के जायके की खुशबू विलायत तक पहुँची

admin
PicsArt 11 18 07.53.50

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में चंपावत का अदरक बहुत ही बेहतरीन माना जाता है यह अदरक आगराखाल और चकराता के अदरक से भी आगे है। इसके जायके की खुशबू विलायत तक जाती है और कद्रदान इसे बहुत पसंद करते हैं।

मुनी की रेती में चला अंतर्राष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्स व में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत चंपावत के 1000 किसानों द्वारा पैदावार किए गए अदरक, और हल्दी की धूम रही।

PicsArt 11 18 07.53.33

शासन के सचिव और राज्य समिति सहकारी विकास परियोजना के सीपीडी आर मीनाक्षी सुंदरम ने चंपावत सहकारिता विभाग द्वारा लगाया गए स्टॉल का भ्रमण किया। इस स्टाल में 20 प्रकार के जैविक उत्पाद रखे हुए हैं। सुंदरम जी चंपावत के अदरक को खास ध्यान देते हुए इसे बढ़ावा दे रहे हैं।

राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना ने चंपावत के 1000 किसानों को करीब ₹1 करोड़ की धनराशि देकर, उनसे अदरक पैदावार कराई है। इससे अदरक बहुत अधिक संख्या में पैदा हो गया है यदि विपणन की थोड़ी समस्या दूर हो जाए तो चंपावत का अदरक किसानों को आर्थिक रूप से बहुत लाभ का फायदा दे सकता है।

चंपावत के 1000 किसान समितियों के माध्यम से इसे बेच रहे हैं। तथा लाभ भी कमा रहे हैं और कुछ हिस्सा जो यूकेसीडीपी से फंडिंग हुआ है उसे जमा भी कर रहे हैं जिससे अदरक की खेती से किसानों का आत्मनिर्भर का सपना साकार हो रहा है।

दरअसल उत्तराखंड का अदरक कई दवाओं के काम आता है और यह विशुद्ध रुप से जैविक अदरक है 1 किलो अदरक के बीज से करीब 4 किलो खेती होती है जबकि उदाहरण के लिए बंगलुरु में 1 किलो अदरक से 15 किलो अदरक बनता है जाहिर है महानगरों में दवा, खाद का असर होता है जो 1 किलो से 4 किलो अदरक पैदा होता है। बंगलुरू का अदरक का वही रेट है। जो चंपावत के अदरक की। जैविक अदरक के बहुत फायदे हैं। खानपान में जैविक ज्यादा अहमियत रखता है

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का कहना है की पहाड़ पर अदरक की बहुत संभावनाएं हैं राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना सभी पहाड़ी जिलों में चंपावत जैसे अदरक के कलेस्टर बनाएगी। उनका मानना है कि विशुद्ध रूप से पहाड़ में जैविक अदरक आर्थिक तरक्की कर सकता है।

उन्होंने कहा सहकारिता विभाग किसानों की आमदनी 2022 में दोगुनी करने के उद्देश्य से अदरक के किसानों को प्रोत्साहित कर रहा है।

 

बड़ी खबर : Big Breaking : गैरसैंण में 7-8 दिसंबर को आहूत होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

 

बड़ी खबर : तीनों कृषि कानून होंगे वापस। प्रधानमंत्री मोदी ने बताई ये वजह

 

बड़ी खबर :दुखद खबर : पिथौरागढ़ जिले में वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल

 

बड़ी खबर : मुख्य सचिव ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर अंकुश लगाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश

 

बड़ी खबर : बड़ी खबर : अब तक सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आगामी 4 व 5 दिसंबर को होगी आयोजित। दो लाख से अधिक युवाओं ने किया है आवेदन

Next Post

CM धामी ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की व उत्तराखण्ड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद भी उपस्थित थे।
PicsArt 11 18 10.54.18

यह भी पढ़े