उक्रांद नेता के अनुरोध पर लोकायुक्त आंदोलन स्थगित - Mukhyadhara

उक्रांद नेता के अनुरोध पर लोकायुक्त आंदोलन स्थगित

admin
PicsArt 10 18 09.25.15

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल के अनुरोध के बाद लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर भूख हड़ताल कर रहे आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले दिन देर शाम स्वास्थ्य में गिरावट आने पर पुलिस प्रशासन ने लोकायुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी परमानंद बलोदी और सुमन बडोनी को जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

दोनों के सेहत मे आई गिरावट और स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को देख के लिए उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने उनसे आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया साथ ही अन्य तरीकों से इस अभियान को जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस पर दोनों आंदोलनकारियों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने जूस पिलाकर उनका अनशन छुड़वाया तथा इस अवसर पर मौजूद उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने दोनों का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि यह आंदोलन केवल दो आंदोलनकारियों का कोई व्यक्तिगत आंदोलन नहीं है, बल्कि इसमें पूरे समाज को अपनी भागीदारी करनी चाहिए।

होटल यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसाई ने इस बात पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया कि 100 दिन में लोकायुक्त बनाने का वादा करने के बावजूद सरकार मुकर गई।

लोकायुक्त आंदोलन के संयोजक परमानंद बलोदी और सुमन बडोनी ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। यदि सरकार 15 दिन के अंदर इस पर कोई निर्णय नहीं लेती तो फिर विभिन्न संगठनों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।”

उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने लोकायुक्त  आंदोलनकारियों को हर तरह के समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर यूकेडी के कई नेता मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का त्वरित गति से करें निस्तारण : धामी

 

यह भी पढ़ें : Breaking : नशे के तीन सौदागरों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें :दुःखद : भारी बारिश से मजदूरों का टेंट व कच्चा घर मलबे से क्षतिग्रस्त, चार की मौत। CM ने ली जानकारी

Next Post

गुड न्यूज : पौड़ी प्रधान संगठन अध्यक्ष कमल रावत ने की मिसाल पेश। क्षेत्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का उठाया बीड़ा

पौड़ी/मुख्यधारा जब दुनिया साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की मार झेल रही थी, तब पौड़ी गढ़वाल के आदर्श ग्राम पंचायत धनाऊ मल्ला में खेती को लेकर एक युवा बड़े सपनों के साथ एक नया प्रयोग करने में जुटा […]
kamal rawat

यह भी पढ़े