Header banner

सुवाखोली व पुरकुल के बिजली घर का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूरा : गणेश जोशी (Ganesh Joshi)

admin
jooooo

सुवाखोली व पुरकुल के बिजली घर का निर्माण कार्य शीघ्र करें पूरा : गणेश जोशी (Ganesh Joshi)

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढें :उड़ान के दौरान हंगामा: लंदन जा रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में यात्री के हंगामा के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस की लैंडिंग

बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुवाखोली और पुरकुल के बिजली घर का निर्माण कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यशैली में बदलाव लाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा जनहित के कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं की जाए। बल्कि उन्हें प्राथमिकता के तोर पर त्वरित समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सभी पुराने व सड़े-गले खंभों को तत्काल ठीक करने या उनके स्थान पर नए खंभे लगाए जाने वाले कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।

यह भी पढें :अच्छी खबर: बागेश्वर में पहली बार पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप (Paragliding in Bageshwar) का आयोजन

मंत्री जोशी ने मसूरी में भूमिगत ब्लिंग को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए । कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा जहाँ ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल टांसफार्मर लगाये जाए। उन्होंने ट्रांसफर लगाने के कार्य और क्षेत्र में थ्री फेस एवं बंच केब्लिंग के कार्य को भी तत्परता से करने के निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर सी.ई.यूपीसीएल एम.आर.आर्य,अधीक्षण अभियंता राहुल जैन, ई. ई. राकेश कुमार, ई.ई. प्रवेश कुमार, एसडीओ केवल सिंह, एसडीओ राजपाल सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, वीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

Next Post

चकराता-त्यूनी (Chakrata-Tuni) में ओवर लोडिंग की शिकायतों पर डीएम ने संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए निर्देश

चकराता-त्यूनी (Chakrata-Tuni) में ओवर लोडिंग की शिकायतों पर डीएम ने संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 92 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों […]
t 1

यह भी पढ़े