ग्राफिक एरा अस्पताल (Graphic Era Hospital) में चिकित्सा की नई तकनीकों पर सम्मेलन

admin
g 1 10

ग्राफिक एरा अस्पताल (Graphic Era Hospital) में चिकित्सा की नई तकनीकों पर सम्मेलन

देहरादून/ मुख्यधारा 

ग्राफिक एरा अस्पताल में आयोजित सम्मेलन में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नई तकनीकों के उपयोगों पर जानकारी दी। सम्मेलन का आयोजन एडवान्समेण्ट इन एण्डोवैस्कुलर कार्डियक थैरापिटिक्स (टीएवीआर/ईएवीआर) विषय पर किया गया। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों डा. अखिलेश पाण्डे, डा. राजप्रताप सिंह और डा. हिमांशु राणा ने बताया कि टीएवीआर/ईएवीआर प्रक्रिया से शरीर के विभिन्न हिस्सों में एन्युरिज्म, स्वैलिंग व हार्ट ब्लाकेज जैसी बिमारियों का ईलाज किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल में आयोजित शिविर में इस्तेमाल की गई तकनीकों से चार हृदय रोगियों का सफलता के साथ उपचार किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि ये मरीज जल्द ही अपने सामान्य जीवन में लौट सकेंगे। ये चारों मरीज भी सम्मेलन में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसजीआरआरयू में योग प्रस्तुतियां के साथ शानदार आयोज

विशेषज्ञों ने बताया कि कैम्प में एण्डोवैस्कुलर इण्टरवेंशन प्रक्रिया से भी मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा रहा है। सम्मेलन में रिलायंस इन्डस्ट्रीज के डा. राजेन्द्र, विकासनगर के डा. अमित राणा और ट्रांसल्यूमिनिया थैराप्यूटिक्स की जैसमिन दलाल भी शामिल हुए।

Next Post

नाबालिग की मौत पर संदेह का पर्दा, 20 दिन बाद भी लटकी है पुलिस जांच

नाबालिग की मौत पर संदेह का पर्दा, 20 दिन बाद भी लटकी है पुलिस जांच त्यूणी क्षेत्र के रघुवाड खेड़ा की घटना मृतका के पिता ने दर्ज करवाया है मुकदमा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पुलिस नहीं कर रही खुलासा मौखिक […]
n 1 7

यह भी पढ़े