महिलाओं के लिये विज्ञान में अवसरों पर सम्मेलन
देहरादून/मुख्यधारा
विज्ञान क्षेत्र में महिलाओं के लिये असिमित अवसर उपलब्ध हैं। केन्द्र सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वैज्ञानिक डा. सुशीला देवी नेगी ने ग्राफिक एरा में आयोजित सम्मेलन में यह बात कही।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ’अनलाॅकिंग पोटेंशियलः एम्पावरिंग विमेन इन साइंस करियर्स’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वैज्ञानिक डा. सुशीला देवी नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढ़ाने के लिये एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। इसके लिये महिलाओं को प्रोत्सोहित करना होगा व उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में अपने करियर को आगे ले जाने के लिये जरूरी संसाधन और समर्थन देना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों पर द्वारीखाल ब्लॉक में लगा बहुद्देशीय शिविर
डा. नेगी ने स्लाइड्स के जरिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इनमें वुमेन इन साइंस एण्ड इंजीनियरिंग (वाइज), वुमेन इंस्टिंक्ट फाॅर डेवलपमेण्ट एण्ड अशरिंग इन साइंटिफिक हाइट्स एण्ड इनोवेशंस (विदूषी) और स्कूल में पढ़ रही छात्राओ के लिये जैण्डर एडवांसमेण्ट फाॅर ट्रांसफार्मिंग इंस्टीट्यूशंस (गति) जैसी योजनाएं शामिल हैं। सम्मेलन का आयोजन बाॅयोटेक्नोलाॅजी डिपार्टमेण्ट ने किया। सम्मेलन में एचओडी डा. रूपक नागरिक के साथ डा. मनु पंत, आयोजन सचिव डा. तन्वी कौर, प्रो. विनोद कुमार, प्रो. अनीता पाण्डे, प्रो. अंजु रानी, पीएचडी स्काॅलर्स और छात्राएं मौजूद रहीं। संचालन डा. ज्योत्सना मिश्रा ने किया।
यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने व्यय वित्त समिति में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया