कांग्रेस (Congress) जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने गिनाई धामी सरकार की नाकामी - Mukhyadhara

कांग्रेस (Congress) जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने गिनाई धामी सरकार की नाकामी

admin
purola 5

कांग्रेस (Congress) जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने गिनाई धामी सरकार की नाकामी

पुरोला/मुख्यधारा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने प्रेसवार्ता कर धामी सरकार की नाकामी गिनाई।सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया कुछ का साथ खुद का विकास। जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन काल में मंहगाई बेरोजगारी और कमीशनखोरी चरम पर है।

यह भी पढें :उत्तराखंड सरकार का एक साल का कार्यकाल पूर्ण : मुख्यमंत्री ने प्रदेशहित में की 16 महत्वपूर्ण घोषणाएं (Uttarakhand government completes one year term)

राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। सरकार पर उधार का घी खाने से सेहत नहीं बनने वाली कहावत सही साबित हो रही है। सबका साथ, विकास और विश्वास का दावा कुछ का साथ, खुद का विकास और सबके साथ विश्वासघात का जुमला बनकर रह गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, कमीशनखोरी चरम पर है आपराधिक घटनाएं कम नहीं हुई है। बेरोजगार जब अपने हक की मांग करती है तो उन पर लाठी बरसाई जाती है।

यह भी पढें : धामी सरकार का एक साल: सीएम धामी (CM Dhami) ने कठोर फैसलों के साथ राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं की शुरू, कुछ चुनौतियों ने भी किया परेशान

प्रदेश का बेरोजगार युवा सड़कों पर है, गरीबों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है, बलात्कार की घटनाएं दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अंकिता भंडारी, हेमा नेगी, पिंकी हत्या कांड डब्बल इंजन की सरकार के राज में ही हुए है। बेरोजगार भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर हैं, लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं है। गैस दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होने तथा आटा, दाल, चावल, दूध और दही में जीएसटी लागाने से गरीबों का जीना और कफन पर भी जीएसटी लगाने से मरना भी मुश्किल कर दिया है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

यह भी पढें : Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र सिंह असवाल, नौनिहाल सिंह राणा , देवी सिंह पंवार उपस्थित रहे।

Next Post

सिरकुट पर्वत पर बसी हैं माता सुरकण्डा (Surkanda): वृक्षमित्र डॉ सोनी

सिरकुट पर्वत पर बसी हैं माता सुरकण्डा (Surkanda): वृक्षमित्र डॉ सोनी देहरादून/मुख्यधारा टिहरी जनपद के ब्लाक जौनपुर कद्दूखाल से महज 2.5 किमी पैदल चलकर मातारानी सुरकण्डा के मंदिर तक पहुचा जा सकता हैं अब सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए रोपवे […]
surkanda

यह भी पढ़े