...जब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन (landslide) से भरभरा कर गिरा पहाड़, देखें खतरनाक वीडियो - Mukhyadhara

…जब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन (landslide) से भरभरा कर गिरा पहाड़, देखें खतरनाक वीडियो

admin
p 1 14

…जब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन (landslide) से भरभरा कर गिरा पहाड़, देखें खतरनाक वीडियो

पिथौरागढ/मुख्यधारा

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जनपद स्थित भारत और चीन सीमा बॉर्डर पर सोमवार को भूस्खलन होने से विशालकाय चट्टान गिर गई।

‌धारचूला-तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाईवे पर गर्बाधार में अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरते देख वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Transfer of police officers): इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

वहीं, हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया। बताते हैं कि पिछले चार दिनों से गरबाधार में सड़क पर भूस्खलन होने के कारण बंद थी, सीमा सड़क संगठन के द्वारा इसको खोलने की कोशिश की जा रही थी, सोमवार को सड़क खोल दी गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यहां पर भयंकर भूस्खलन हो गया।

सोमवार को कुछ समय के लिए सड़क खुलने पर आदि कैलाश के तीसरे और चौथे दल के यात्री और अन्य वाहनों की आवाजाही शुरू होने वाली थी, लेकिन अचानक पहाड़ी दरक गई।

यह भी पढें : Ganga Path: गंगा पथ यात्रा से संवरेगा ऋषिकेश से देवप्रयाग तक चारधाम का पौराणिक मूल मार्ग

भूस्खलन में पहाड़ के साथ-साथ सड़क गिर गई है हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया बताते हैं कि सड़क बंद होने के कारण आदि कैलाश यात्रा पर गया यात्री दल फंस गया है।

Next Post

अच्छी खबर: एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर दिया जाएगा ऋण (Loans), जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

अच्छी खबर: एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर दिया जाएगा ऋण (Loans), जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव महालक्ष्मी किट का भी बढ़ेगा दायरा अब पहले बालक के जन्म पर भी मिलेगी किट, जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा […]
r 1 5

यह भी पढ़े