Header banner

दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप के शिलान्यास का कांग्रेस ने किया विरोध

admin
k 1 4

दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप के शिलान्यास का कांग्रेस ने किया विरोध

देहरादून/मुख्यधारा

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष का0 मोहित मेहता (मोनी) के नेतृत्व में भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

k 1 3

देहरादून युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता (मोनी) ने दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप के शिलान्यास का विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसके लिए जनता से सार्वजनिक माफी मांगें।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चार साल बाद पत्नी नताशा से हुए अलग, बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि केदारनाथ मंदिर से शीला ले जाकर दिल्ली में फाउंडेशन स्टोन रखा गया जो कि हमारे धर्म, आध्यात्मिक मान्यताओं को व्यावसायिक मार्ग पर ले जाने का प्रयास है। भाजपा के पास अब भी उत्तराखंड की आस्था को बचाने के लिए वक्त बचा है. पुणे, दिल्ली ले जाई गई शिला को वापस लाना चाहिए।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भण्डारी ने कहा कि कोई भी मंदिर बनाएं, लेकिन केदारनाथ की प्रतिकृति नहीं बननी चाहिए. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हैं और हम उस संस्था से भी निवेदन कर रहे हैं कि यह हमारी आस्था का प्रश्न है. इसलिए दिल्ली में केदारनाथ की प्रतिकृति नहीं बनाई जाए।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में हुई देश के पहले राज्य प्रायोजित ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल की शुरुआत

उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल चार धाम है। पांचवा धाम नहीं हो सकता है। लेकिन भाजपा सरकार धाम को व्यापार का केंद्र बना रही है।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व करन माहरा (अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी), प्रीतम सिंह ( पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी)  गणेश गोदियाल ( पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी) प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महेन्द्र नेगी गुरूजी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, की उपस्थिति में, सुमित्तर भुल्लर ( प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस),  विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन भंडारी, नवीन रमोला ( प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस) ज्योति रौतेला, गरिमा दसौनी आशा शर्मा, राकेश नेगी, रितेश छेत्री, नवनीत सती , गिरीश पप्पनै ,पियूष जोशी, मीडिया प्रभारी देवेश उनियाल प्रियांश छाबड़ा, सूरवीर चैहान, आरुण बिष्ट,विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद वसीम,शुभम चैहान ,सागर सेमवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित थापा, अभिषेक बिष्ट, रिहान, नितिन रावत, सुलेमान अली,संग्राम सिंह पुंडीर, मोहन काला, उदित थपलियाल, करन नेगी,हरजोत सिंह,मयंक रावत, परिनय भंडारी, अरशद, अभिषेक, तुषार, अंशू, आशु आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़ें : मदद : तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल कराए मुहैया

Next Post

Weather alert: उत्तराखण्ड के 5  जिलों में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका, अलर्ट मोड पर रहने की चेतावनी 

Weather alert: उत्तराखण्ड के 5  जिलों में अगले दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका, अलर्ट मोड पर रहने की चेतावनी देहरादून/मुख्यधारा अगले दो दिन उत्तराखंड के पांच जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना […]
Screenshot 20240720 183608 Gallery

यह भी पढ़े