Header banner

बड़ी खबर : कांग्रेस सरकार आने पर भंग होगा देवस्थानम बोर्ड : हरीश रावत

admin
1635257973768

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज केदारनाथ धाम में पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर वे अपने अनोखे अंदाज में भोलेनाथ के जयकारे लगाते नजर आए। उनके साथ केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो देवस्थानम बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन कर एलान किया कि कांग्रेस सरकार आने के बाद देवस्थान बोर्ड भंग कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो मास्टर प्लान तैयार किया था, उसके अनुसार केदार पुरी का निर्माण कार्य नहीं किया गया।

हरीश रावत ने इस मौके पर केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरक्षण किया।

हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार के गठन के बाद सबसे पहले भैरव पर्वत का ट्रीटमेंट किया जाएगा। मंदाकिनी नदी के संगम से लेकर रामबाड़ा तक पूरी नदी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। भीमबली से लेकर केदारनाथ तक रोपवे का निर्माण भी किया जाएगा।

पूर्व सीएम ने कहा कि केदारनाथ में यात्रियों संख्या तो बढ़ी, लेकिन व्यवस्था बेहतर नहीं है।

इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत और कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह भी मौजूद रही। बताते चले कि केदारनाथ धाम में पीएम मोदी का भी दौरा प्रस्तावित है।

Next Post

सियासत: कहीं जाना होगा तो चर्चा-वर्चा नहीं करूंगा, इस मामले में पक्का ठाकुर हूं: हरक सिंह

देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्हें कहीं जाना होगा तो वे कोई चर्चा-वर्चा नहीं करेंगे, इस मामले में पक्का ठाकुर हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यहां गारंटी तो जीवन की भी नहीं […]
Screenshot 20211027 103547 Samsung Internet

यह भी पढ़े