Header banner

पत्रकारों की बजाय भाजपा पर हमला करे कांग्रेस : विशाल चौधरी

admin
p 1 9

पत्रकारों की बजाय भाजपा पर हमला करे कांग्रेस : विशाल चौधरी

प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून स्थित प्रेस क्लब में आज आम आदमी पार्टी का पाँच सदस्य प्रतिनिधिमंडल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा के साथ कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी व अन्य पदाधिकारीगण से मिला।

आप पदाधिकारियों ने दो दिन पूर्व काँग्रेस नेताओं द्वारा पुलिस लाईन मे पत्रकारों के साथ की गई मारपीट के संबंध मे उपस्थित पदाधिकारीगण से चर्चा कर दोषियों पर उचित कार्रवाई हेतु समर्थन देने की बात कही।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा देवभूमि में लगातार संविधान के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे पत्रकारों पर हमलें हो रहे है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं की निजता का हनन करने वालों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई : कुसुम कण्डवाल

विगत दिनों पूर्व ऋषिकेश में भी शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया था।
आज उत्तराखंड की भाजपा सरकार में पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी की क्या सुरक्षा होगी!
यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अभी तक तो यही देखने को मिल रहा था सत्ता मे बैठी भाजपा सरकार के राज मे पत्रकार असुरक्षित है, लेकिन अब तो राज्य मे वैकल्पिक सरकार की भूमिका निभा रही कांग्रेस के कार्यकर्ता ही पत्रकारों पर हमले करते नजर आ रहे है।
जब सरकार से सवाल पूछने वाले ही अपराध करने लगे तो राज्य की जनता को न्याय के लिऐ इन पर विश्वास करना बेईमानी ही होगा।

यह भी पढ़ें : महिलाओं के हित व सुरक्षा सुदृढ़ बनाने को मंत्री अग्रवाल और महिला आयोग की अध्यक्ष ने की विस्तृत चर्चा

आप पार्टी सरकार से पत्रकारो की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस नीति बनाने की माँग करती है। यदि लोकतंत्र को सुरक्षित रखना है तो पत्रकारों को भय के माहौल से बाहर निकालना होगा।
इस अवसर पर आप प्रदेश महामंत्री डी के पाल, सचिव
डाॅ• शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलालनाथ व जसबीर सिंह उपस्थित रहें।

Next Post

मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर उत्तराखंड आवास विकास परिषद 15 आवासीय परियोजनाओं पर कर रहा है काम एमडीडीए देहरादून में तीन आवासीय परियोजनाओं में बना रहा है 704 फ्लैट देहरादून / मुख्यधारा सर […]
puskar singh dhami 1 1

यह भी पढ़े