देहरादून। आज सुबह ही उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिखना शुरू हो गया है। अब तक 20 मरीज सामने आए चुके हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 173 पहुंच गया है।
पूर्वाहन साढे 11 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कुल 20 मरीज पाए गए हैं।
आज पाए गए मरीजों में चंपावत में कोरोना बम के रूप में एक साथ सात मरीज पाए गए। जिनमें 27, 23, 22, 24, 32, 47, 39साल के लोग शामिल हैं।
इसके अलावा उत्तरकाशी से तीन लोग 26, 26 और 23 वर्ष के लोग शामिल हैं। पिथौरागढ़ से दो लोगों में 23 व 32 साल के दो व्यक्ति हैं।
अल्मोड़ा से तीन लोग सामने आए हैं, जिनमें 22, 39 औ 45 वर्ष के व्यक्ति शामिल हैं। देहरादून से 35 व 32 साल के दो व्यक्ति हैं। हरिद्वार में 54 वर्ष का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है और नैनीताल में 33 साल व 31 साल के दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले शुक्रवार को सात कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इस प्रकार अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा उत्तराखंड में 173 हो गया है।
बताते चलें कि इससे पहले भी मई को एक ही दिन में 24 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 15 मरीज भी एक दिन में पाए गए हैं, लेकिन आज अभी तक दिन की ही रिपोर्ट में ही 20 मरीज सामने आने से चिंता बढ़ गई है। अभी शाम तक एक और हैल्थ बुलेटिन जारी होगा। जिस प्रकार उत्तराखंड में लगातार भारी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, ऐसे में शाम को जारी होने वाले बुलेटिन का इंतजार किया जा रहा है।