देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज प्रदेशभर से 868 कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा आज 4 और मरीजों की मौत हुई है। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या अब प्रदेश में 11293 पर पहुंच गई है। आज 11267 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 1285 मरीजों को हॉस्पिटल से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
आज देहरादून से 359 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हरिद्वार जिले से 106 संक्रमित पाए गए हैं। नैनीताल जिले से 83 लोगों में कोरोना पाया गया है और उधमसिंह नगर जिले से 161 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके अलावा अल्मोड़ा 26, बागेश्वर 29, पिथौरागढ़ 9, चंपावत 7, उत्तरकाशी 19, टिहरी 10, पौड़ी 32, रुद्रप्रयाग 6 एवं चमोली जिले में 21 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 38007 पर पहुंच गया है, जिनमें से 26095 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।