देहरादून/मुख्यधारा
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के New Variant (B.1.1.529) ‘Omicron’ के नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब इन नियमों का पालन करना होगा।
कोविड-19 के New Variant B.1.1.529 ‘Omicron’ को World Heakh Organization (WHO) ने Variant of Concern (VoC) घोषित किया है, जो कि तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
इस सन्दर्भ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 28 नवम्बर, 2021 को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उक्त दिशा-निर्देश के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 709/USDMA/792 (2020), दिनांक 18 नवम्बर, 2021 में निम्नानुसार संशोधन किए जाते हैं:
1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 28 नवम्बर, 2021 ( संलग्नक-01) के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया जायेगा।
2. गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 30 नवम्बर, 2021 (संलग्नक-02) के प्रावधानों का अनुपालन सभी सम्बन्धितों द्वारा किया जायेगा।
3. राज्य में टीकाकरण के कार्य में तेजी लाते हुए तथा कोविड संक्रमण की निगरानी एवं नियंत्रण व्यवस्था को सक्रिय तरीके से सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा।
4. राज्य के हवाई अड्डा / रेलवे स्टेशन / बार्डर चेक पोस्ट / पर्यटक स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर Covid Testing randomly किया जायेगा Covid Test के दौरान Positive प्रये जाने वाले व्यक्तियों को तुरन्त कोविड प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।