Header banner

कोविड-19 की समीक्षा : फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

admin
FB IMG 1595065197300

देहरादून। आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पहले से काफी मजबूत हुआ है। आई.सी.यू., वेंटिलेटर, आक्सीजन सपोर्ट, टेस्टिंग मशीन व लेब आदि सुविधाओं में पर्याप्त बढोतरी हुई है। जिलों में सर्विलांस के दो-तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये कि फ्रंटलाईन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि सेम्पलिंग और टेस्टिंग में लगातार वृद्धि हो रही है। कोविड-19 के गम्भीर मरीजों की स्थिति पर जिलाधिकारी स्वयं नजर रखने और फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए।

वैश्विक महामारी कोरोना को हारने के लिए हमें इसके बचाव से जुड़ी महत्वपूर्ण चीजों का स्वयं से अनुपालन करना है। जिसमें मुख्यतः मास्क पहनना, शारिरिक दूरी, हाथों को समय-समय पर धोना तथा उन्हें सैनिटाइज करना इत्यादि।

Next Post

उत्तराखंड: भाजपा प्रवक्ता हुए corona पाॅजिटिव। स्वयं की पुष्टि

देहरादून। उत्तराखण्ड से भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने खुद इसकी घोषणा की भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने बताया कि आज मेरा कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। 14 जुलाई को मुझे बुखार आया […]
20200718 173719

यह भी पढ़े