Header banner

Covid tension : देश में फिर कोरोना देने लगा टेंशन, 24 घंटे में 1249 मामले आए सामने, एक्टिव केस भी बढ़े

admin
covide

Covid tension : देश में फिर कोरोना देने लगा टेंशन, 24 घंटे में 1249 मामले आए सामने, एक्टिव केस भी बढ़े

मुख्यधारा डेस्क

देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 1249 मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 7927 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो चुकी है।‌ पांच महीने बाद कोरोना के एक्टिव केसों में बड़ा उछाल देखा गया है।

यह भी पढें: Rishikesh-Badrinath ancient walking route: ऋषिकेश-बद्रीनाथ प्राचीन पैदल मार्ग पर डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने तय की 22 किमी. पैदल ट्रैकिंग, तीर्थाटन व साहसिक पर्यटन की संभावनाएं तलाशी

कोरोना पाॅजिटिव रेट 5 प्रतिशत से पार चला गया है। ऐसे में डाॅक्टरों ने भी सतर्क रहने की सलाह दी है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

वहीं दिल्ली नगर निगम ने इन्फ्लूएंजा और कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते हुए अस्पतालों को बुखार के मरीजों की जांच सुनिश्चित करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी। एमसीडी की ओर से अस्पतालों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

भारत में एक्टिव केस 7,927 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1249 केस सामने आए हैं। जबकि 925 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड सचिवालय कर्मियों की आज शनिवार की छुट्टी कैंसिल, खुले रहेंगे कार्यालय। पढें आदेश

डेली पॉजिटिविटी रेट 1.19% हो गया है। रिकवरी रेट 98.79% है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां 198 केस मिले हैं। जबकि 229 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, कोरोना से किसी की जान नहीं गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 1.09 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 0.98 प्रतिशत है।

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

यह भी पढें : बड़ी खबर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म, सचिवालय ने जारी किए आदेश, सूरत कोर्ट ने मानहानि मामले में सुनाई थी 2 साल की सजा

मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पदोन्नत हुए पुलिस निरीक्षकों को इन जनपदों में मिली नई तैनाती, देखें सूची

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पदोन्नत हुए पुलिस निरीक्षकों को इन जनपदों में मिली नई तैनाती, देखें सूची देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में पदोन्नत हुए पुलिस निरीक्षकों को नवीन जनपदों में तैनाती मिल गई है। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक विम्मी सचदेवा […]

यह भी पढ़े