Header banner

ग्राफिक एरा से निकली साइकिल रैली

admin
g 1 7

ग्राफिक एरा से निकली साइकिल रैली

शिक्षकों व छात्रों ने दिया एकता और विकास का संदेश

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव भव्य साइकिल रैली के साथ शुरू हो गया। ग्राफिक एरा के पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा (फ्रीडम राइड) निकालकर एकता और विकास का संदेश दिया।

p 1 19

राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से एकता और देश के विकास के लिए जुटने का आह्वान किया। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जिस तेजी से देश अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी पहचान बनाते हुए विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है उसे और ज्यादा गति देने के लिए युवाओं का आगे आकर समर्पित भाव से कार्य करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : सावन माह में बेलपत्र पौधे का रोपण होता है शुभ: डॉ सोनी

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला और वाईस चेयर पर्सन राखी घनशाला के नेतृत्व में ये रैली सुबह सात बजे ग्राफिक एरा के मैदान से शुरू हुई। इस अवसर पर चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि नई पीढ़ी को आजादी के संघर्षों की जानकारी देना बहुत आवश्यक है। आजादी के लिए जिस भावना से महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कुर्बानियां दी थी उन्हें हमेशा याद रखना और अपने देश व समाज के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना देश को फिर सोने की चिड़िया बनाने के लिए जरूरी है। इसके लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन भी आवश्यक है।

यह रैली सहारनपुर रोड, निरंजनपुर मण्डी, पटेलनगर, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक व दर्शनलाल चौक होते हुए पवेलियन ग्राउण्ड पहंुची। पवेलियन ग्राउण्ड में देश भक्ति के गीत पर साहिल ने मार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों की आंखे नम कर दी। श्रेयस का गीत भी बहुत पसंद किया गया। कुछ देर पवेलियन मैदान में रूकने के बाद रैली वापस विश्वविद्यालय परिसर में पहंुच कर समाप्त हुई। इस रैली में शामिल होकर 20 किलोमीटर साइकिल चलाने वालों में चेयरमैन डा. कमल घनशाला, वाईस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और पहाड़ी पेडलर से जुड़े युवा भी इस रैली में शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, कुलसचिव डा. डी. के. जोशी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डा. अरविन्द धर अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अपराध: यहां DM के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी (Fake WhatsApp ID) बनाकर की जा रही पैसे की मांग, साइबर सेल में शिकायत

27 देशों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए

देहरादून, 14 अगस्त। ग्राफिक एरा में आजादी के जश्न में 27 अन्य देशों क छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। इन विदेशी छात्र-छात्राओं ने पहले राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ फोटो खिंचवाई, फिर पूरे उत्साह से साइकिल पर 20 किलोमीटर का रास्ता पूरा किया। इसमें लाइबेरिया, साउथ सूडान, नाइजीरिया, लेसोथो, जिम्बाब्वे, जाम्बिया, तंजानिया, युगाण्डा आदि 27 देशों के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Next Post

सीएम धामी की मौजूदगी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ब्रिटिश उच्चायोग एवं इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किए

सीएम धामी की मौजूदगी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ब्रिटिश उच्चायोग एवं इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किए देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ब्रिटिश उच्चायोग एवं इन्फोसिस […]
pu

यह भी पढ़े