केदारनाथ/मुख्यधारा
आजादी के जश्न को सभी ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। वहीं वन विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों ने इस मौके को खास बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। ऐसा ही केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत लोहबा रेंज (Lohba range) है, जहां वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ के नेतृत्व में एक अमृत सरोवर का निर्माण किया गया है।
देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के लोहबा रेंज (Lohba range) के पड़ीक डीप में अमृत सरोवर का पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जानकी रावत उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर अमृत सरोवर में झंडारोहण एवं पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ (Lohba range) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि मात्र पौधारोपण लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इन रोपे गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम सभी को लेनी होगी। तभी हम हरे-भरे व स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना को साकार कर सकते हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने श्री गौड़ के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सारकोट, सुमति देवी, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़, वन दारोगा मदन बिष्ट, जगवीर बिष्ट एवं रणजीत वत्र्वाल सहित सारकोट ग्राम की महिलाएं एवं ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए।