आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की दस वाहनों को कई घंटे करनी पड़ी मशक्कत
देहरादून/मुख्यधारा
आज शाम करीब 7:15 बजे देहरादून रिस्पना पुल के समीप एक हार्डवेयर दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग (dehradun-fire) लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस पर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
बताया गया कि शाम को हरिद्वार रोड स्थित एक गोदाम में अचानक आग(dehradun-fire) लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि इस दौरान चल रही तेज अंधड़ चलने के कारण बिजली के पोल से निकली चिंगारी गोदाम में जा गिरी, जिससे हवाएं चलने के कारण आग भड़क गई व देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया।
यह देख मौके पर मौजूद लोग और गोदाम कर्मी भी हैरान रह गए। पुलिस को सूचना देने के बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। आग की बड़ी घटना होने के कारण मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस कर्मियों की कई टीमें मौके पर पहुंची।
शुरुआत में है फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिनका पानी जल्द खत्म हो गया। इसके बाद तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब इनसे भी काम नहीं चला तो उसके बाद 5 गाड़ियां और बुलाई गई। इस प्रकार दमकल की 10 गाड़ियों ने ढाई घंटे बाद बमुश्किल आग(dehradun-fire) पर काबू पाने में सफलता पाई।
बताया जा रहा है कि गोदाम में पेंट और अन्य सामान रखा हुआ था, जिसके कारण आग भयानक रूप से भड़क गई। हालांकि की गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
हरिद्वार रोड पर हुई इस आगजनी(dehradun-fire) की घटना के बाद वाहनों की दोनों तरफ से लंबी कतारें लग गई। यही नहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिससे पुलिस को रोड खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अभी आग(dehradun-fire) से होने वाले नुकसान का आकलन नहीं किया गया है, किंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से यहां लाखों का नुकसान हुआ है
यह भी पढें: …तो सीएम धामी के लिए धारचूला सीट छोड़ेंगे विधायक हरीश धामी (harish dhami)!
यह भी पढें: पौड़ी गढ़वाल: बिना मान्यता के चल रहे स्कूल (school) पर एक लाख का जुर्माना
यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर (transfer)