Header banner

Dehradun: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

admin
d 1 87

Dehradun: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

देहरादून/मुख्यधारा

एक बार फिर चैत्र नवरात्रि पर कुट्टू का आटा लोगों के लिए जहर बन गया। देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। जिनको देहरादून के कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीज प्राइवेट अस्पतालों में भी भर्ती है। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बड़ी मात्रा में कुट्टू के आटे का सेवन किया गया था जिस वजह से यह स्थिति बनी है।

d1 1

सिर्फ देहरादून में नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की सूचना है। हरिद्वार में भी 20 लोग बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कुट्टू का आटा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सप्लाई किया गया था। जिसको नवरात्रि के दिन खाने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। इसके बाद देहरादून पुलिस ने कई दुकानों पर छापा मारकर मिलावटी कुट्टू का आटा जप्त किया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धियों पर द्वारीखाल ब्लॉक में लगा बहुद्देशीय शिविर

अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे। सीएम ने देहरादून के कोरोनेशन भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल सभी की तबीयत सामान्य है। सीएम अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

d 2 12

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में एक-एक मरीज से मिलकर उनके हालात की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के इलाज की सभी अस्पतालों में पूरी व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने व्यय वित्त समिति में विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को जानकारी मिली कि देहरादून के शिमला बाईपास, पटेल नगर क्षेत्र में एक गोदाम है। जहां से यह कुट्टू का आटा विकास नगर देहरादून के विभिन्न स्टोर ऑन और दुकानों पर वितरित किया गया था पुलिस ने तुरंत संबंधित दुकानों गोदाम से कुट्टू के आटे को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि विकासनगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स और शिवपाल चौहान का पटेल नगर क्षेत्र में गोदाम है। उन्होंने कुट्टू का आटा विभिन्न दुकानों को वितरित किया था. इनमें अग्रवाल ट्रेड स्टोर (दीपनगर), लक्ष्मी स्टोर (बंजारावाला), संजय स्टोर (करनपुर), शर्मा स्टोर (रायपुर), केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी का अग्रवाल ट्रेडर्स और कोहली ट्रेडर्स (दर्शनी गेट) शामिल हैं। पुलिस ने संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त कर लिया है और जांच जारी है। देहरादून पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्होंने इन गोदामों या दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा है तो उसका सेवन ना करें और आटे की प्रमाणिकता की पुष्टि के बाद ही उसका उपयोग करें।

यह भी पढ़ें : उस्ताद अबीर हुसैन और पंडित मिथिलेश झा की जुगलबंदी से संगीतमय हुआ एसजीआरआरयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुमारी विमला दीदी सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित

कुमारी विमला दीदी सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित नीरज उत्तराखंडी फरीदाबाद द्वारा संचालित मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान लिए प्रदान किया गया है। कुमारी विमला दीदी का संक्षिप्त […]
n 1 1

यह भी पढ़े