देहरादून/मुख्यधारा
जनता के प्रति लापरवाह एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले देहरादून के दो चौकी प्रभारियों पर गाज गिर गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सस्पेंड (SI suspended) कर दिया गया है।
पहला मामला देहरादून की बिंदाल चौकी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मित्रलोक कॉलोनी ने अपनी मोटरसाइकिल uk07 एच 4327 की चोरी होने की सूचना बिंदाल चौकी को दी, किंतु चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह रावत ने इसके बावजूद शिकायती पत्र लेने से इनकार किया। यही नहीं शिकायतकर्ता के साथ उनके द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया।
इसकी शिकायत जब देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुमार तक पहुंची तो उन्होंने आज उपनिरीक्षक कमल सिंह रावत चौकी प्रभारी बिंदाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की और उन्हें सस्पेंड कर दिया।
दूसरा मामला देहरादून की लखीबग पुलिस चौकी से जुड़ा हुआ है। यहां लक्खीबाग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार को विवेचना में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआई संदीप कुमार द्वारा थाना प्रेमनगर के अंतर्गत दर्ज एक अभियोग की विवेचना में लगातार शिथिलता और लापरवाही बरती जा रही थी। यही नहीं उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों की भी अवहेलना की जा रही थी। जिस पर आज एसएसपी ने एसआई संदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारियों (SI suspended) पर कार्रवाई करने से यह संदेश भी दिया गया है कि उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन हर हाल में किया जाना चाहिए एवं यदि किसी भी पुलिसकर्मी ने लापरवाही बरती तो फिर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में कोई गुरेज नहीं की जाएगी।