ब्रेकिंग (Dehradun police) : एसएसपी देहरादून की बड़ी कार्रवाई, थाना व चौकी प्रभारी सस्पेंड, इन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज - Mukhyadhara

ब्रेकिंग (Dehradun police) : एसएसपी देहरादून की बड़ी कार्रवाई, थाना व चौकी प्रभारी सस्पेंड, इन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

admin
1661168454613

देहरादून/मुख्यधारा

इन दिनों देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर (Dehradun police) अपने सख्त अनुशासन वाली कार्यशैली के कारण मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने जनपद के किसी भी पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने के सख्त हिदायत दिए हैं, किंतु पुलिस कर्मी हैं कि अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि लापरवाही की गाज एक चौकी प्रभारी व एक थाना प्रभारी पर गिर गई है। इसके अलावा 4 पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।

SSP से  प्राप्त जानकारी के अनुसार(Dehradun police) एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर की रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ जगहों पर चैकिंग के निर्देश दिए थे। इसका जायजा लेने के लिए वे स्वयं रात्रि करीब डेढ से 3:30 बजे तक अपने निजी वाहन से सड़कों पर घूमते रहे। इस दौरान पाया गया कि नियत स्थानों से कर्मचारी नदारद पाए गए।

इसी क्रम में उन्होंने राजपुर के थाना प्रभारी, आराघर के चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चार पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एसएसपी द्वारा व्हाट्सएप पर लोकेशन की जानकारी न देने के मामले में अब तक 6 चौकी प्रभारियों को हटाया जा चुका है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।

 

यह भी पढें : video : …जब उत्तराखंड के इस विधायक की गदेरे पार करते वक्त हो गई हालत पतली। यहां स्कूली बच्चों की जान खतरे में!!

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

Next Post

Purola : नगर पंचायत की निर्माणाधीन 4 करोड़ से बनने वाली बस व टैक्सी स्टैंड बन रही है नासूर

निर्माण कार्य रुकने से बन गया है जोखिम भरा जोन। कई दुकानों व आवासीय भवनों सहित राहगीरों को खतरा। पुरोला/मुख्यधारा पुरोला (Purola) नगर पंचायत के अंतर्गत नगर के मुख्यद्वार पर निर्माणाधीन बस व टेक्सी स्टैंड का निर्माण कार्य रुकने से […]
1661141284092

यह भी पढ़े