कल्जीखाल ब्लॉक : पीथा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी से की सड़क निर्माण कराने की मांग, 5 किमी. खड़ी चढ़ाई पर जाने को हैं मजबूर

admin
IMG 20240911 WA0011

कल्जीखाल ब्लॉक : पीथा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री धामी से की सड़क निर्माण कराने की मांग, 5 किमी. खड़ी चढ़ाई पर जाने को हैं मजबूर

  • ग्राम मरोड़ा से पीथा तक 5 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण की मांग
  • वन्य खूंखार जीवों के हमले की आशंका के बीच स्कूल आने-जाने को मजबूर बच्चे
  • गाँव से बीमार व्यक्ति को डंडी-कंडी से पहुंचाया जाता है मुख्य सड़क मार्ग मरोड़ा तक
  • बरसात में पैदल मार्ग की भी हालत हो गई है दयनीय, ग्रामीण भारी कठिनाइयों के बीच आवागमन करने को हैं मजबूर

मामचन्द शाह/सतपुली

पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरोड़ा के अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पीथा के वासियों की कई वर्षों की मांग के बावजूद सड़क संपर्क मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को पांच किमी. खड़ी चढ़ाई पर आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में पुरुषोत्तम दत्त एवं ओम प्रकाश ने मुख्यधारा को जानकारी देते हुए ग्राम पीथा, पो.ओ. ओलना, तहसील पौड़ी, जिला-पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गांव को सड़क से जोड़ने की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि बरसों से ग्रामवासियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आवेदन पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं कि हमारा गाँव पीथा ग्राम मरोड़ा के मुख्य सड़क मार्ग से खड़ी चढ़ाई पर स्थित है। यहां आने-जाने हेतु जंगल का रास्ता तय करना पड़ता है। यहां से रोजाना स्कूली बच्चे स्कूल पढऩे आते-जाते हैं, जिस कारण जंगली जानवरों एवं अन्य घटनाओं का निरंतर खतरा बना रहता है। यहां समय-समय पर कतिपय घटनाएँ भी घट चुकी हैं।

गाँव से बीमार व्यक्ति को लाने-ले जाने हेतु डंडी-कंडी के माध्यम से पगडंडियों से मुख्य सड़क मार्ग मरोड़ा तक आना पड़ता है। ऐसे में मरीज जल्द अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं और कई बार उन्हें जान भी गंवानी पड़ती है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वर्तमान में देश आजादी का अमृतकाल का जश्न मना रहा है, किंतु पीथा गाँववासियों की सड़क की माँग कब पूरी होगी, यह देखते-देखते ग्रामीणों की आंखें पथरा गई हैं। बावजूद इसके पीथा गांव तक आज भी सड़क नहीं पहुुंच पाई है।

IMG 20240911 WA0010

ग्रामीण दीवान एवं भूपेंद्र ने बताया कि तत्कालीन विधायक पौड़ी मुकेश कोली द्वारा आश्वासन दिया गया कि जब तक प्रा.ख. लो.नि.वि., पौड़ी से सड़क निर्माण की कार्यवाही होती है, इस परिपेक्ष्य में वर्ष 2020-21 में उनके द्वारा विधायक निधि के अंर्तगत जेसीबी द्वारा हल्का कच्चा मार्ग गाँव के आधे रास्ते तक निर्माण किया गया था, परंतु वर्तमान में उक्त मार्ग अत्यंत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिस कारण पैदल मार्ग भी नहीं बचा है और ग्रामीण किसी तरह आवागमन करने को मजबूर हैं।

पूर्व ग्राम प्रधान हेमंत कुमार ने बताया कि इस संबंध में गाँववासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी समस्या से अवगत कराया गया और प्रदेश लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड को ग्राम मरोड़ा से ग्राम पीथा तक 5 किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण की मांग की गई थी। हमारे उक्त निवेदन के क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा उनके नोडल ऑफिसर आरती बलोधी द्वारा अवगत किया गया है कि हमारी मोटरमार्ग निर्माण हेतु उत्तराखण्ड राज्य योजना के अन्र्तगत ग्राम मरोड़ा से ग्राम पीथा तक 5.00 किमी मोटर मार्ग का आगमन मुख्य अभियंता लो.नि.वि. पौड़ी के पत्रांक 3411/12/(11) याता-पौड़ी (प्रांतीय खंड पौड़ी) पौड़ी/2021 दिनांक 22-09-2021 द्वारा प्रमुख सचित लो.नि.वि अनुभाग-2 उत्तराखण्ड शासन देहरादून को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है, जिस पर स्वीकृति अपेक्षित है। ग्रामीणों ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि शासन से अभी तक क्यों स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है, यह जांच का विषय है।

IMG 20240911 WA0012 IMG 20240911 WA0011 1

ग्रामीण राजेंद्र प्रकाश बताते हैं कि इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रांतीय खंड लो.नि.वि. पौड़ी से संपर्क किया, किंतु वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए मुख्य सड़क मार्ग मरोड़ा से ग्राम पीथा तक शीघ्र 5 किमी. मोटर मार्ग निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक्शन में DM Savin Bansal: सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया एक लाख का जुर्माना

नगर निगम में व्यवस्था परिवर्तन का दिखने लगा असर, सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा डालने वाले पर लगाया एक लाख का अर्थदण्ड जिलाधिकारी की सख्ताई का दिखने लगा असर, हरकत में आई नगर निगम की मशीनरी। जिलाधिकारी द्वारा सख्त निगरानी के […]
IMG 20240908 WA0004 1

यह भी पढ़े