संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल के समक्ष रखी प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग - Mukhyadhara

संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल के समक्ष रखी प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग

admin
p 5

संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल के समक्ष रखी प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने क्षैतिज आरक्षण को लेकर प्रवर समिति की रिपोर्ट विधानसभा से शीघ्र लागू करने की मांग की। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने विधानसभा का जल्द सत्र बुलाकर प्रवर समिति की रिपोर्ट पटल पर रखने की बात कही।

बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा में मंत्री डा. अग्रवाल ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवाओं में क्षैतिज आरक्षण को लेकर प्रवर समिति की रिपोर्ट पर अभी तक अमल नहीं हुआ है। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री डा. अग्रवाल से प्रवर समिति की रिपोर्ट को जल्द विधानसभा से पारित कराने की मांग की।

यह भी पढें : उत्तराखंड : मैदान-पहाड़ को बांटने वाले नहीं होंगे कामयाब

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि बहुत जल्द धामी सरकार विधानसभा का सत्र बुलाने जा रही है, जिसमें उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्षा जी को सौंपी गई प्रवर समिति की रिपोर्ट को रखा जाएगा। बताया कि इस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लागू भी किया जाएगा।

मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि प्रवर समिति को लेकर बनाया गया ड्राफ्ट आंदोलनकारियों को समर्पित है।

यह भी पढें : बागेश्वर : केदारेश्वर स्टेडियम कपकोट (Kedareshwar Stadium Kapkot) में 2 जनवरी को रहेगी ऐतिहासिक मातृ शक्ति उत्सव (चेली ब्वारयूं कौतिक) की धूम

बताया कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के विकास के लिए कटिबद्ध है। बताया कि इसी सत्र में क्षैतिज आरक्षण लागू कराया। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

इस मौके पर मंच के बाल गोविंद डोभाल, सावित्री पंवार, संगीता रावत, हरदेव रावत, अभिषेक बिष्ट, क्रांति कुकरेती, विजयेश नवानी, अम्बुज शर्मा, यशवंत रावत, धर्मेद्र बिष्ट, वीरेंद्र रावत, भानु रावत, शारदा बहुगुणा, सन्तन रावत, चक्रपाणि श्रीयाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढें : हिट एंड रन : 10 राज्यों में ट्रक-बस और टेंपो चालकों की हड़ताल से बिगड़े हालात, सब्जियां, फल, दूध आदि जरूरी सामान प्रभावित, यात्री परेशान

Next Post

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग जिले को मिला चेस्ट फिजिशीयन (Chest Physician), अब इन बीमारियों के इलाज के लिए नहीं लगानी पड़ेगी अन्य शहरों की दौड़

अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग जिले को मिला चेस्ट फिजिशीयन (Chest Physician), अब इन बीमारियों के इलाज के लिए नहीं लगानी पड़ेगी अन्य शहरों की दौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में दी तैनाती दमा, निमोनिया, सांस व फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के […]
h 1 2

यह भी पढ़े