Disaster: यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर, नेशनल हाइवे अवरुद्ध - Mukhyadhara

Disaster: यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डर, नेशनल हाइवे अवरुद्ध

admin
Screenshot 20220729 092909 Gallery

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी 

पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंदरकोट के पास अवरुद्ध (Disaster) हुआ है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बन्दरकोट में अवरुद्ध सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

नेशनल हाइवे के उक्त स्थान पर करीब दो सौ मीटर तक पहाड़ी से रुक- रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। जिस कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए पूर्णतया बंद किया गया है।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों को देवीदार- संकूर्णाधार बाईपास से उनके गंतव्य तक रवाना करने के निर्देश पुलिस को दिए। साथ ही बीआरओ को निर्देशित किया गया कि अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनों छोर पर सावधानी के साइनेज बोर्ड लगाएं जाय, ताकि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के खतरे से बचने के लिए लोग सावधानी बरत सकें।

IMG 20220728 WA0016 जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को सुचारू करने हेतु सड़क के दोनों ओर जेसीबी मशीन तैनात रखने के निर्देश बीआरओ को दिए।

IMG 20220728 WA0017

इस दौरान सीओ अनुज कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित बीआरओ के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: इस सरकार ने किए कई आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के तबादले (IAS-PCS Transfer), कई डीएम भी बदले, देखें शासनादेश

योगी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले कई डीएम भी बदले उत्तर प्रदेश में आईएएस आईपीएस अधिकारियों (IAS-PCS Transfer)के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है। योगी सरकार ने पिछले दिनों भी कई आईएएस, आईपीएस अधिकारियों […]
1659075993544

यह भी पढ़े