ग्राफिक एरा हिल के बोर्ड की बैठक में उपलब्धियों पर चर्चा

admin
g 1 20

ग्राफिक एरा हिल के बोर्ड की बैठक में उपलब्धियों पर चर्चा

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट की बैठक आज कुलपति डा. संजय जसोला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। यह बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट की 24वीं बैठक है।

बैठक में आज बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट के सदस्यों ने विश्वविद्यालय की शैक्षिणिक प्रगति व उपलब्धियों पर चर्चा की। बैठक में बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट के अध्यक्ष व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने बताया कि वर्ष 2024-25 के शैक्षिणिक सत्र में विश्वविद्यालय ने शोधकार्यों में विशेष उपलब्धि हासिल की है। इसमें 1.22 करोड़ रूपये की आठ शोध परियोजनाएं व 50.92 लाख रूपये की कन्सलटेंसी /एमडीपी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने 2049 स्कोपस इन्डैक्स वाले शोध पत्र प्रकाशित किए हैं जिनमें से 1210 शोधपत्र जून 2024 से नवम्बर 2024 तक प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हुए हैं।
इसके अतिरिक्त स्कोपस/ डब्लूओएस इन्डैक्सड जर्नल में 410 आर्टिकल्स, 33 अध्याय व 767 कान्फे्रन्स पेपर भी प्रकाशित किए जा चुके हैं। इनमें से 645 कान्फ्रेंस पेपर व 43 आर्टिकल्स को स्कोपस इन्डैक्स जर्नल में प्रकाशन के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर ने इस वर्ष 4 शोधपत्र प्रति सदस्य के औसत से शोधपत्र व 220 इन्डैक्सड पेपर प्रकाशित किए हैं।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को मिले नए निदेशक, 04 अपर निदेशकों का हुआ निदेशक पद पर प्रमोशन

विश्वविद्यालय ने उत्तराखण्ड प्राईवेट यूनिवर्सिटीस एक्ट, 2023 व उत्तराखण्ड प्राईवेट यूनिवर्सिटीस स्टैट्यूट्स, 2024 को सक्रिय रूप से लागू करने में भी सफलता पाई है।

बैठक में बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट के मेम्बर व निदेशक अवस्थापन डा. सुभाष गुप्ता ने पोस्ट डाॅक्टोरल प्रोग्राम शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय के शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार साबित होगा।

बैठक में बोर्ड के सदस्यों, उद्योग प्रतिनिधि समीर गोयल (एक्विटी नाॅलेज पार्टनर्स, बंगलूरू के हेड आफ इंजीनियरिंग) व संजय जोशी (इंटरटेक इण्डिया लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट एचआर) और शिक्षाविद् प्रो. तबस्सुम हैदर नकवी (अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी) व प्रो. विनोद कुमार कन्नोजिया (नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, जलन्धर के निदेशक) ने शोध, संकाय सदस्यों के विकास व कन्सल्टेंसी में विश्वविद्यालय के प्रयासों को सराहा।

यह भी पढ़ें : PAN Card 2.0 : क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड लेकर आ रही, सरकार, नागरिकों को डिस्टर्ब होने की जरूरत नहीं, जानिए क्या-क्या बदलाव होंगे

बैठक में बोर्ड आफ मैनेजमेण्ट के सदस्य डा. ब्योमकेश दुबे (राज्य के उच्च शिक्षा के सचिव के प्रतिनिधि), कर्नल अनिल नायर (निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल), प्रो. मनीष बिष्ट (निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी), प्रो. विशाल सागर (एचओडी, स्कूल आफ मैनेजमेण्ट), प्रो. व्रिंस विमल (डीन रिसर्च) और मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. डी. के. जोशी (रजिस्ट्रार) मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर दिया ज़ोर

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, सस्ता गल्ला विक्रेता के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर दिया ज़ोर देहरादून/मुख्यधारा आज प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या […]
r 1 22

यह भी पढ़े