ज़िला वन विकास अभिकरण स्तर के कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया मिशन संबंधी कार्यों एवं आजीविका मिशन (Livelihood Mission) की जानकारी पर चर्चा
गोपेश्वर/मुख्यधारा
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के द्वारा आज बुधवार 6 नवंबर 2024 को निदेशक एनडीबीआर की अध्यक्षता में ज़िला वन विकास अभिकरण स्तर के कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया मिशन से सम्बन्धित कार्यों एवं आजीविका मिशन (Livelihood Mission) की जानकारी पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ, बद्रीनाथ, अलकनन्दा एवम् ज़िला स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं ग्रीन इण्डिया मिशन के विभिन्न समितियों के अध्यक्षों एवं सचिवों एवं वन क्षेत्राधिकारी लोहबा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात् प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा लोहबा रेंज में संवेदनशील ग्रामों में ग्रामीणों /सरपंचों को जंगली जानवरों (भालू/गुलदार) सेफ्टी स्प्रे का वितरण किया गया। साथ ही वन्य जीवों से सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी भी दी गई।