एलयूसीसी कंपनी की धोखाधड़ी के खिलाफ धरने पर बैठे निवेशकों का जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग ने किया समर्थन
देवप्रयाग/मुख्यधारा
उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर कार्यालय में आज (LUCC) एलयूसीसी कंपनी की धोखाधड़ी के खिलाफ धरने पर बैठे निवेशकों का जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा समर्थन किया गया।
जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि आज कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी कार्यालय में एल यू सी सी कंपनी द्वारा निवेशकों के पैसे लेकर फरार एल यू सी सी के डायरेक्टर को भारत वापस लाने और निवेशकों का पैसा उन्हें दिलाने हेतु उप जिलाअधिकारी कीर्तिनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि एल यू सी सी कंपनी को भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा वित्तीय लेनदेन हेतु लाइसेंस दिया गया था। जिस पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने मीडिया के माध्यम से कहा कि उन्हें 2022 में इसके फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी और उन्होंने केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सहकारिता मंत्री ने सिर्फ पत्र लिखने के बाद अपना पल्ला क्यों झाड़ दिया?
उत्तराखंड से लगभग 25 लाख निवेशकों ने एल यू सी सी कंपनी में पैसा लगाया है सभी निवेशकों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो उनके प्रत्येक फार्म पर लगी हुई थी जिससे उन्हें एल यू सी सी कंपनी में पैसे लगाने में विश्वास बना। आज भाजपा के विधायक और भाजपा के नेता निवेशकों की इस गंभीर समस्या पर आखिर चुप क्यों है? अपने आप को देवप्रयाग का बेटा कहने वाले विधायक आज निवेशकों की इस गंभीर समस्या पर क्यों ध्यान नहीं दे रहे हैं? रामलाल नौटियाल ने कहा
कि डबल इंजन भाजपा सरकार को निवेशकों का पैसा शीघ्र वापस दिलाना होगा। आज सभी निवेशक बहुत परेशान हैं एल यू सी सी कंपनी के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए इस महा घोटाले से सभी निवेशकों की मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्यामलाल आर्य एवं मोहनानंद डोभाल ने कहा कि डबल इंजन भाजपा सरकार को इंटरपोल के माध्यम से एल यू सी सी कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टरों को भारत लाकर निवेशकों के पैसे शीघ्र दिलाने चाहिए। यदि सरकार शीघ्र इस पर फैसला नहीं लेती है तो पूरे उत्तराखंड में निवेशकों के साथ कांग्रेस पार्टी एक विशाल जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सभी निवेदक महिलाएं अपनी आपबीती सुनाते हुए फूट फूट कर रोने लगी।
यह भी पढ़ें : PMGSY के तहत उत्तराखण्ड को मिली 293.75 करोड़ की धनराशि, 9 नए पुलों को भी मिली मंजूरी
इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, रामलाल नौटियाल, श्यामलाल आर्य, राजेंद्र सिंह चंद, मोहनानंद डोभाल, मीनाक्षी पोखरियाल, मंगतराम मटियाल, सरस्वती देवी, अंजना कुंवर, वीरेंद्र राणा, अंकित सिंह, राजेंद्र सिंह बुटोला, उदय सिंह रावत, सुभाष लिंगवाल, विकास आर्य, भीम सिंह नेगी, विनोद रौथाण, दीपक थपलियाल सहित दर्जनों निवेदक महिलाएं उपस्थित रही।