नीरज कण्डारी/पोखरी, चमोली
बीते दो वर्षों से सीमांत जनपद चमोली के अंतर्गत तहसील पोखरी स्थायी उपजिलाधिकारी की नियुक्ति की बाट जोह रही थी, लेकिन अब यह मुराद भी पूरी हो गई है। तहसील को स्थायी एसडीएम मिल चुके हैं, इससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
बताते चलें कि क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब दो साल बाद तहसील मुख्यालय में एसडीएम सुधीर कुमार की नियुक्ति हुई है। क्षेत्रवासी उम्मीद जताते हुए कहते हैं कि तहसील में अधिकारी न होने के चलते जो विभिन्न परेशानियां लोगों को झेलनी पड़ रही थी, उनका अब समाधान हो सकेगा।
जिलाधिकारी चमोली के सम्मुख इस समस्या को प्रमुखता से रखे जाने के बाद इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने आज तहसील पोखरी में स्थायी उपजिलाधिकारी के रूप में सुधीर कुमार की नियुक्ति कर दी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने स्टाफ के साथ बैठक ली और प्रमुखता से जन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारियों को सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए पोखरी क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी चमोली स्वाती एस भदौरिया का भी आभार जताया है।