Header banner

Uttarakhand: भारी वर्षा के चलते उत्तराखंड के स्कूलों में अगले 2 दिन अवकाश घोषित, तीसरा दिन रविवार, 4 दिन रहेगी छुट्टी

admin

Uttarakhand: भारी वर्षा के चलते उत्तराखंड के स्कूलों में अगले 2 दिन अवकाश घोषित, तीसरा दिन रविवार

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए 14 एवं 15 जुलाई 2023 को सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला विद्यार्थियों के साथ ही शैक्षणिक एवं गैरर शैक्षणिक स्टाफ के लिए भी प्रभावी रहेगा। इसके अलावा 16 जुलाई को रविवार पड़ रहा है। तथा 17  जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश रहेगा, जिसके चलते भी स्कूल बंद ही रहेंगे

इस प्रकार राज्य में अगले 3 दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय परिसर, देहरादून के उप सचिव / ड्यूटी ऑफिसर अजीत सिंह द्वारा समस्त जिलाधिकारियों / अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड को आदि जारी कर प्रेषित किया गया है।

आदेश के अनुसार राज्य में अतिवृष्टि के दृष्टिगत 14 व 15 जुलाई, 2023 को समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) अवकाश घोषित किया गया है।

images 1 1

आदेश में कहा गया है कि राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अतः उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

IMG 20230713 WA0030

1

Next Post

Uttarakhand: भारतीय वन सेवा के इस सेवानिवृत्त अधिकारी के महत्वपूर्ण सुझावों (Important suggestions) से पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के विकास और भावी स्वरूप को दी जा सकती है नई दिशा

Uttarakhand: भारतीय वन सेवा के इस सेवानिवृत्त अधिकारी के महत्वपूर्ण सुझावों (Important suggestions) से पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के विकास और भावी स्वरूप को दी जा सकती है नई दिशा दीप चंद्र पंत 23 साल का उत्तराखंड आज भी मूलभूत बुनियादी […]
images 3

यह भी पढ़े