Header banner

देहरादून के तीन होटलों को सरकार ने किया अधिग्रहीत

admin
2017 12 30

देहरादून। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया है। इनमें होटल वाईसराय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं।
उधर दून अस्पताल में भर्ती सात जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं दून अस्पताल में आज कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों की शिकायत लेकर 67 मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श और दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी।

FB IMG 1586254397242
ऋषिकेश में श्यामपुर की ग्रामसभा भट्टोवाला में पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक गांव में आवाजाही पर रोक लगा दी है। यहां लोगों ने बल्लियां लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। रायवाला में भी बल्ली लगाए गए हैं। डोईवाला में कई कॉलोनियों को लोगों ने खुद ही सील कर दिया है।
कुल मिलाकर अगर आम जन का लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया जाए तो कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।

Next Post

देहरादून : 20 पेटी देशी शराब सहित सेल्समैन व एक तश्कर गिरफ्तार

देहरादून। जनपद देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन में देशी शराब ठेके के सेल्समैन व एक अन्य शराब तस्कर द्वारा थ्री व्हीलर लोडर से अवैध शराब बिक्री के लिए ले जाए जाने का मामला सामने आया है। […]
20200407 223055

यह भी पढ़े