Header banner

Video : देखिए रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल किस तरह बहा ले गई जाखन नदी

admin
ranipokhri optional bridge
देहरादून/मुख्यधारा
देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर देहरादून रानीपोखरी पुल टूटने के बाद बन रहे वैकल्पिक पुल भी जाखन नदी अपने साथ बहा ले गई। इससे निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों सहित दून-ऋषिकेश क्षेत्रवासियों के अरमानों पर भी फिलहाल पानी फिर गया है और उन्हें कुछ और दिन लंबी दूरी के साथ ही ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे।
बताते चलें कि 27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर वर्षों पुराना रानीपोखरी पुल बीच के हिस्से से ढह गया था। इसके बाद संपर्क मार्ग बाधित हो गया था। दून से ऋषिकेश पहुंचने लिए वाया नेपाली फार्म के रास्ते जाना पड़ रहा है। पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद मौके पर जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे तो उन्होंने यहां पर शीघ्र वैकल्पिक पुल बनाने के निर्देश दिए थे।

इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल के पास ही वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा था। यह वैकल्पिक मार्ग के लिए कॉजवे का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर बड़े पाइप डाले गए थे। इस वैकल्पिक पुल का काफी निर्माण हो चुका था, किंतु बीती रात्रि हुई भारी बारिश के कारण जाखन नदी एक बार फिर उफान पर चढ़ गई और वह अपने साथ वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य भी बहा ले गई।
इससे शासन-प्रशासन की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। जाखन नदी पर बह बन रहे वैकल्पिक पुल का नदी में बहने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि नदी की तेज धारा में एक टैंकर पानी के बहाव के साथ बह रहा है। साथ ही कॉजवे के लिए डाले गए पाइप भी पानी में दिखाई दे रहे हैं।
अपर सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि इस वैकल्पिक मार्ग को तीन दिन पहले हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था, किंतु सोमवार रात्रि हुई भारी बारिश के बाद नदी में आए उफान के कारण नवनिर्माण का 50 से 60 मीटर हिस्सा टूटकर बह गया। इसके अलावा एक टैंकर व ह्यूम पाइप भी बह गए हैं।
बहरहाल, वैकल्पिक पुल निर्माण के लिए अब लोनिवि की कसरत अब और बढ़ गई है।  अब देखना यह होगा कि विभाग इस जगह पर नया वैकल्पिक पुल का निर्माण कब तक कर पाता है!
Next Post

बड़ी खबर उत्तराखंड : राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से उनके इस्तीफा देने […]
rajyapal bebirani maurya

यह भी पढ़े