बजट सत्र : बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर चिंता जताई, केंद्र सरकार पर भी किया तीखा प्रहार
मुख्यधारा डेस्क
संसद के बजट सत्र में सोमवार को राहुल गांधी ने पहली बार सदन में स्पीच दी, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए। सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। राहुल ने कहा कि बेरोजगारी समस्या पर चिंता जताई। सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और यह तक कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में कुछ भी नया नहीं था। इस दौरान पीएम मोदी भी अपनी सीट पर बैठे थे। राहुल गांधी ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि पीएम मोदी उनकी तरफ देख तक नहीं रहे हैं और उन्होंने सिर झुका लिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के इस अभिभाषण में बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है। ना तो यूपीए, ना ही एनडीए ने युवाओं के रोजगार के सवाल का क्लियर कट जवाब दिया। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है, लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है। हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं।सांसद राहुल गांधी ने आर्थिक स्थिति को लेकर कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है। उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है। हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी।
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया में हो रहे बदलावों को लेकर सरकार सजग नहीं है। हमें पब्लिक स्कूल के स्तर से ही बैट्री और इंजन की पढ़ाई करानी चाहिए। इस पिच पर चीन हमसे 10 साल आगे है। हम पीछे हैं। हमारे पास बचत-खपत का भी डेटा नहीं है। उन्होंने विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने पीएम को बुलाने का न्यौता लाने अमेरिका नहीं भेजते।
राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। यह गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है। राहुल गांधी ठोस जानकारी सामने रखें। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया। इस सवाल से विचलित हुए हों तो माफी चाहता हूं।