द्वारीखाल प्रमुख ने सिलोगी व जाखणीखाल में बांटी कोविड नियंत्रण सामग्री। कोरोना से सतर्क रहने की अपील - Mukhyadhara

द्वारीखाल प्रमुख ने सिलोगी व जाखणीखाल में बांटी कोविड नियंत्रण सामग्री। कोरोना से सतर्क रहने की अपील

admin

द्वारीखाल/मुख्यधारा

विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत आज प्रमुख महेंद्र राणा ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से रा0इ0का0 सिलोगी व जाखणीखाल पंचायत चिकित्सालय में कोविड-19 महामारी की रोकथाम वाली सामग्री वितरित कीं। इस दौरान क्षेत्रवासियों से कोविड-१९ को हराने की अपील भी की गई। साथ ही यह भी कहा कि अभी कोरोना से लापरवाही ठीक नहीं है, बल्कि इसके प्रति सतर्क रहें व जिम्मेदार नागरिक की तरह कोविड गाइडलाइन का पालन करते रहें।

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा आजकल विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीण जनता का हाल पूछ रहे हैं, साथ ही समस्याओं का समाधान का प्रयास भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज माताजी मंगला एवं भोले जी महाराज के सहयोग से आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियों, प्रधानों व क्षे0पं0 सदस्यों को मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0ई0 किट, गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाईयां वितरित की गई।

IMG 20210606 WA0028

इस दौरान प्रमुख ने करुणामई माता मंगला एवं भोले जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है।

आशा कार्यकत्रियों, प्रधान ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य कर रहे हैं, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। प्रमुख ने कहा कि इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस समय जो सामग्री वितरित की गई है, उन्हें जरूरतमंद तक पहुंचाते हुए लोगों को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करने में सभी मदद करें। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस महामारी को हराया जाना संभव है।

IMG 20210606 WA0023

यह भी पढें : Corona अपडेट : चार जिलों में दस से कम मरीज। आज 446 नए संक्रमित व 1580 हुए स्वस्थ

यह भी पढें : न्यूजीलैंड में गाया गया हरिनाम भजन को एक दिन में ही रिकार्ड एक मिलियन लोगों ने देखा। आप भी जरूर देखें वीडियो

 

Next Post

गुड न्यूज़ : शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में हासिल किया चौथा स्थान

उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर हासिल किया तीसरा पायदान देहरादून/मुख्यधारा  नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र संघ ( UN ) की भारतीय शाखा के साथ मिलकर वर्ष 2020 का सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स जारी किया है। इस इंडेक्स में सतत […]
IMG 20210606 WA0009

यह भी पढ़े