एनकाउंटर : छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

admin
a 1 11

एनकाउंटर : छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

मुख्यधारा डेस्क

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में जवानों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया है। जिसमें से 10 के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की 10 टीमें इस एनकाउंटर में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 700 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। इसमें 1 करोड़ का इनामी जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रविवार रात से (मंगलवार) सुबह तक रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें : प्रचार का आज अंतिम दिन : उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, 23 जनवरी को डाले जाएंगे वोट

ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी ऑपरेशन के तहत गरियाबंद के मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में कल दोपहर को पहली बार मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गई। छत्तीसगढ़ की कोबरा बटालियन और ओडिशा की फोर्स ने संयुक्त रूप से इस एनकाउंटर को अंजाम दिया। एनकाउंटर उस समय हुआ जब जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे।

यह भी पढ़ें : BKTC ने तेलंगाना में प्रस्तावित पंचकेदार मंदिर/श्री बदरीनाथ धाम की प्रतिकृति निर्माणकर्ता ट्रस्टों को भेजा कानूनी नोटिस

इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं। गोलीबारी बंद होने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जब्त किए गए। जिनकी शिनाख्त की जा रही है। कोबरा के जवान को गोली लगी है। जिसका इलाज रायपुर में हो रहा है। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में और भी नक्सली छिपे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अवस्थापना सुविधाओं को संभालेंगी खेल अकादमी (Sports Academy)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ट्रंप बने प्रेसिडेंट, अमेरिका में शुरू हुआ ट्रंप युग, डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक अंदाज में ली राष्ट्रपति पद की शपथ, पदभार संभालते ही किए बड़े फैसले

ट्रंप बने प्रेसिडेंट, अमेरिका में शुरू हुआ ट्रंप युग, डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक अंदाज में ली राष्ट्रपति पद की शपथ, पदभार संभालते ही किए बड़े फैसले मुख्यधारा डेस्क अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय समय अनुसार 20 जनवरी की रात […]
t 1 11

यह भी पढ़े