government_banner_ad उत्तराखंड : IAS-PCS अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल, 6 डीएम भी बदले - Mukhyadhara

उत्तराखंड : IAS-PCS अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल, 6 डीएम भी बदले

admin

उत्तराखंड : IAS-PCS अधिकारियों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल, 6 डीएम भी बदले

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड सरकार ने बीती दर रात्रि बड़ी संख्या में आइएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में बड़ा फेरबदल किया है। इसके साथ ही आधा दर्जन जिलाधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

स्थानांतरण आदेश के अनुसार 38 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 45 आईएएस-पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।

इसी क्रम में आईएएस अधिकारी सबिन बंसल देहरादून के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का डीएम, विनोद गिरि गोस्वामी को पिथौरागढ़ का डीएम, आलोक पांडे अल्मोड़ा के डीएम, संदीप तिवारी चमोली तथा आशीष भटगाईं बागेश्वर के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में बढ़ सकती हैं धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh joshi) की मुश्किलें, कैबिनेट के निर्णय का इंतजार

इसके अलावा कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। अल्मोड़ा से आकांक्षा कोंडे को हरिद्वार, चमोली से अभिनव शाह को देहरादून का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं तो वहीं कई अधिकारियों के कद में बढ़ोतरी हुई है। कुमाऊं मंडल के कमिशनर दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

मौजूदा प्रशासनिक फेरबदल के मुताबिक आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल अब नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। सविन बंसल, देहरादून के डीएम बनाए गए हैं। विनोद गिरी को पिथौरागढ़ डीएम बनाया गया है बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह हरिद्वार के डीएम बनाए गए हैं। धीराज सिंह गर्ब्याल को अपर सचिव पीडब्ल्यूडी और आयुक्त ग्रामीण विकास दिया गया है। आशीष भटगई को डीएम बागेश्वर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, अब उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है। इनके अलावा कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां कम कर दी गई है।

रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व से हटाया गया, ललिरन रैना से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम से हटाया, आर मीनाक्षी सुंदर को सचिव सीएम और श्रम से हटाया, क्लेश बगौल से सचिव उच्च शिक्षा, सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA से, बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से हटाया गया है।

आईएएस प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण, आकांक्षा कोण्डे को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी, आईएएस मनीष कुमार अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास उधमसिंह नगर, प्रतीक जैन को महानिदेशक आयुक्त उद्योग, आईएएस जयकिशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली, पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद, पीसीएस बीएस चलाई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी, सुंदर लाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, गिरीश गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है।

Screenshot 20240905 100701 OneDrive Screenshot 20240905 100708 OneDrive Screenshot 20240905 100715 OneDrive Screenshot 20240905 100723 OneDrive Screenshot 20240905 100731 OneDrive Screenshot 20240905 100738 OneDrive Screenshot 20240905 100745 OneDrive Screenshot 20240905 101109 OneDrive Screenshot 20240905 101113 OneDrive

1

Next Post

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं

सीएम धामी ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश […]
puskar singh dhami

यह भी पढ़े