सीमा पर दहशत: पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमले जारी, भारतीय सेना ने सभी को नष्ट किया, एलओसी पर भी हो रही गोलीबारी
मुख्यधारा डेस्क
पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
पाकिस्तान जिन जगहों से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, उन जगहों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया है। शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया था।
श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर शुक्रवार देर रात ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया, जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में धमाके सुने गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने से बारामूला जिले में आसमान तेज रोशनी से भर गया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोनों को नष्ट कर दिया था।
फिलहाल एलओसी पर कई जगहों पर रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने बड़ी गलती करते हुए भारत पर फतेह-1 मिसाइल दागी है।
भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल को मिनटों में ही हवा में मार गिराया है। फतेह-1 एक बैलिस्टिक मिसाइल है और इसे काफी खतरनाक भी माना जाता है। पाकिस्तान ने इस मिसाइल के जरिए भारत के पश्चिमी क्षेत्र में कहीं एक रणनीतिक लक्ष्य को निशाना बना रहा था।
इंडियन आर्मी की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं। ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला किया और उन्हें नष्ट कर दिया। भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का यह प्रयास अस्वीकार्य है।
भारतीय सेना दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह एलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- ‘सीसे से मजबूत दीवार’ यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है। भारत से लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने क फैसला किया है। दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। रावलपिंडी और रफीकी एयरबेस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती